Breaking News

मंत्री का चौंकाने वाला बयान- शपथ ले ली है, जेब गर्म करना अभी बाकी

महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक और महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. एक जनसभा को संबोधित करते हुए यशोमति ठाकुर ने कहा कि पहले हमारी सरकार नहीं थी. अब हमने शपथ ले ली है लेकिन अभी हमें अपनी जेब गर्म करनी हैं.

मंत्री बनते ही कांग्रेस विधायक यशोमति ठाकुर ने दिया विवादित बयानकहा- हमारी सरकार, हमने ली शपथ, हमें अपनी जेब गर्म करनी है
महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक और महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. एक जनसभा को संबोधित करते हुए यशोमति ठाकुर ने कहा कि पहले हमारी सरकार नहीं थी. अब हमने शपथ ले ली है लेकिन अभी हमें अपनी जेब गर्म करनी है.

उन्होंने कहा कि जो लोग विपक्ष में हैं उनकी जेब काफी गहरी है. अगर वे आपके (मतदाताओं) पास आएं और अपनी जेब का कुछ हिस्सा दें तो उसे न मत कहिए. घर आती लक्ष्मी को न कौन कहता है, लेकिन वोट केवल कांग्रेस को दें.

दरअसल, एक स्थानीय निकाय के चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने ये बात कही. इस बयान पर कांग्रेस की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है. न ही सहयोगी पार्टी शिवसेना और एनसीपी की ओर से कोई बयान सामने आया है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 32 कैबिनेट मंत्रियों और 10 राज्यमंत्रियों को आखिरकार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को विभागों का बंटवारा कर दिया.

महाराष्ट्र में हुआ विभागों का बंटवारा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को वित्त और गृह जैसे महत्वपूर्ण विभाग मिले हैं. 43 सदस्यीय महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री ठाकरे सामान्य प्रशासन, सूचना प्रौद्योगिकी, सूचना एवं जन संचार, कानून और न्याय और बाकी के अन्य विभाग संभालेंगे, जो अन्य मंत्रियों में आवंटित नहीं किए गए हैं. एनसीपी नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार वित्तमंत्री, उनके पार्टी सहयोगी अनिल वी. देशमुख गृहमंत्री और जितेंद्र अव्हाड आवास मंत्री बनाए गए हैं.

शिवसेना के युवा नेता और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे पर्यावरण और पर्यटन और प्रोटोकॉल मंत्री, एकनाथ शिंदे शहरी विकास एवं पीडब्ल्यू (सार्वजनिक उपक्रम) मंत्री होंगे, वहीं शिवसेना के वरिष्ठ नेता सुभाष देसाई उद्योग और खनन मंत्रालय संभालेंगे. कांग्रेस के बालासाहेब थोराट राजस्व मंत्री होंगे और नितिन राउत ऊर्जा विभाग संभालेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) दिया गया है.

कांग्रेस में किसे कौन सा मिला मंत्रालय?

महाराष्ट्र कैबिनेट में वर्षा गायकवाड़ को स्कूली शिक्षा, सुनील केदार को पशुपालन, डेयरी विकास, खेल और युवा कल्याण, विजय वडेत्तीवार को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और घुमंतू आदिवासी मामले, खार भूमि विकास और भूकंप पुनर्वास विभाग मिला है. वहीं अमित वी. देशमुख को मेडिकल शिक्षा और संस्कृति, केसी पडवी को जनजाति विकास, असलम आर. शेख को टेक्सटाइल्स, मत्स्य पालन और बंदरगाह विकास मंत्रालय, यशोमति ठाकुर सोनावने को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय मिला है.

Check Also

मुक्तिधाम में अज्ञात कारणों के चलते भड़की आग, 1 हजार क्विंटल सहित अन्य सामान जलकर हुआ खाक, मौके पर प्रशासन

🔊 Listen to this Shivpuri शिवपुरी शहर के मुक्ति धाम में शनिवार की रात अंत्येष्टि …