Breaking News

अटल बिहारी वाजपेयी आदेश देते, तो लाहौर और कराची में भी फहरा देती तिरंगा’-केन्दीय मंत्री उमा भारती

अटल बिहारी वाजपेयी आदेश देते, तो लाहौर और कराची में भी फहरा देती तिरंगा’

खजुराहो।-मध्य प्रदेश के खजुराहो में नयी रेल लाइन के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में केन्दीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि अटल जी कहते तो वो लाहौर और करांची में भी देश की शान के लिए तिरंगा फहराकर आ जाती.
'अटल बिहारी वाजपेयी आदेश देते, तो लाहौर और कराची में भी फहरा देती तिरंगा'
 केन्द्रीय मंत्री उमा भारती का दावा है कि उन्होंने मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद सिर्फ तिरंगे की शान में छोड़ा था। उन्होंने कहा कि तिरंगे की शान में उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद छोड़ा था। अगर देश की शान में लाहौर या कराची में तिरंगा फहराना पड़ता, तो वो वहां भी चली जाती।
मध्य प्रदेश के खजुराहो में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मंच से उमा ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि हुबली में तिरंगा फहराकर लौटने पर अटलजी से उन्होंने वादा किया था कि अगर देश की शान में मुझे पाकिस्तान भी जाना पड़ा तो मै चली जाऊगी   । उन्होंने कहा कि अगर अटल जी कहते तो वो लाहौर और करांची में भी देश की शान के लिए तिरंगा फहराकर आ जाती।

Check Also

मुक्तिधाम में अज्ञात कारणों के चलते भड़की आग, 1 हजार क्विंटल सहित अन्य सामान जलकर हुआ खाक, मौके पर प्रशासन

🔊 Listen to this Shivpuri शिवपुरी शहर के मुक्ति धाम में शनिवार की रात अंत्येष्टि …