Breaking News

*यदि जीवन मे राम सा संघर्ष हो तो बोलो तुम कब तक टिक सकोगे* -: *कवि संदीप द्विवेदी*

शिवपुरी के युवाओं द्वारा 04 जनबरी 2020 को नवांकुर पोएट्री फेस्टिवल का आयोजन किया गया जिसमे कार्यक्रम के आयोजक मयंक ने बताया कि इस कार्यक्रम में सबसे अनोखी पहल की गई की जो भी परफ़ॉर्मर है उनके साथ उनके माता पिता को बुलाया जिससे उनका भी सम्मान कर सके।

शिवपुरी के 35 से अधिक युवा साहित्यकारो ने भाग लिया जिसमे मुख्य आकर्षण का केंद्र 8th 9th क्लास के बच्चे रहे इस कार्यक्रम में किसी ने गजल पैस की तो किसी ने कविता सुनाई तो किसी ने रेप सांग सुनाए यहां नवांकुरों ने जो हर प्रकार की कला का प्रदर्शन किया जिसमे पता चलता है कि हमारे शिवपुरी में किसी भी कला की कमी नही है बस उन्हें एक मंच देने की जरूरत है जिससे बह अपनी प्रतिभा दिखा सके तो यह मंच देने का कार्य नवांकुर यूथ पोएट्री फेस्टिवल ने किया है यह कार्यक्रम में निखिल राठौर ने कहा नादान दिल आज फिर कोई दिल ने आ रहा है वही आशीष शर्मा कोलारस ने कहा वह ईश्क़ करने के बाद समझदार हो गए वही दतिया से आये अंकित शर्मा ने रैप सांग सुनाया यश खरे ने बैकग्राउंड म्यूजिक दिया अमन गुप्ता में बासुरी बजाकर अपनी कला दिखाई कनिका गौतम ने मेरी जिंदगी में इंटरेस्ट लेने वालों तुम्हारी जिंगदी नही है क्या शुभम शर्मा सिमरन कोटिया ने कहा चलो इस साल में नई सुरुवात करते है गिर्राज शर्मा प्रियंका राजपूत मिथलेश कबीर श्याम शर्मा कृष्णकांत धाकड़ श्योपुर से आये स्पेशल परफॉर्मर विदित राठौर ने कहा कि वह दोस्त नही भाई है मंशा पाडे शिवानी शर्मा दिव्यांशी शर्मा 9th प्रियांशी गोयल शिवानी रजक आस्था शर्मा विनीत यादव 9th के बच्चे ने कहा कि प्रक्रति की सिख वैशाली पाल ने कहा आज सजाकर शव्दों में वीर सुनाने आयी हु मेघना शर्मा मुस्कान सिक्का अपूर्व श्रीवास्तव माधुरी अरोरा जी मोहिनी रघुवंशी आदि नवांकुरों ने अपनी प्रस्तुति दी।शुक्रिया उन सभी का जिन्होंने इस उत्सव को सफल बनाने में सहयोग किया हमारे सहयोगी श्री राम जी व्यास श्री गिरीश मिश्रा जी श्रीमती डॉ प्रियंका भार्गव श्री शिवा पाराशर विशेष अतिथि के रूप मे साहित्यकार श्री अरुण उपेक्षित श्री बृजेश अग्निहोत्री जी मौजूद रहे विशेष सहयोग के रूप में प्रो स्टूडियो राहुल शर्मा सहगल टेंट हाउस श्री अंकुर सहगल का सहयोग रहा यह आयोजन शिवपुरी के चस्का कैफे में आयोजित किया गया आयोजक के संयोजक समीक्षा भार्गव दिव्या भगवानी एवं मयंक राठौर ने इस उत्सव में मुख्य भूमिका निभाई इस कार्यक्रम में विशेष मुख्य अतिथि बकता कवि इंदौर से आये श्री संदीप द्विवेदी जी जो फेमस यु टूबर ओर रश्मि रथी के धुरंधर वाचक है। मुख्य अतिथि के रूप में शिवपुरी महिला बाल विकास विभागअधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल जी एडिशनल एसपी श्री गजेंद्र सिंह कमर जी मौजूद रहे हम तहे दिल से उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहेंगे जिन्होंने इस त्यौहार में आकर इस त्योहार की रौनक बढ़ाई।।।

Check Also

मुक्तिधाम में अज्ञात कारणों के चलते भड़की आग, 1 हजार क्विंटल सहित अन्य सामान जलकर हुआ खाक, मौके पर प्रशासन

🔊 Listen to this Shivpuri शिवपुरी शहर के मुक्ति धाम में शनिवार की रात अंत्येष्टि …