Breaking News

बगैर मास्क पहने निकलेंगे शिवपुरी मे तो हो जाएगा चालान !

अभी तक तो शिवपुरी मे यातायात नियमों का उल्लंघन करने, गाड़ी चलाते वक्त हेलमेट न पहनने पर चालान होता था लेकिन लॉकडाउन के हटते ही मास्क न पहनने पर भी आपको चालान झेलना पड़ सकता है.

ज्ञात हो कि सरकार की अपील लोगों पर बेअसर साबित हो रही है। लोगों से आग्रह करने के बाद भी वे बिना मॉस्क घर से बाहर महिलाओ का निकलना लगातर जारी है महिलाये अपने साथ साथ अपने परिवार को भी खतरे में डाल रही है वे खुद के जीवन के साथ खिलवाड तो कर ही रही हैं। इसके साथ ही अन्य लोगों के जीवन के लिए भी खतरा पैदा कर रही हैं। लेकिन अब प्रशासन ने ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्णय ले लिया है। निर्देष के बाद भी जो बिना मॉस्क के घर के बाहर निकलेगा उसके खिलाफ चलानी कार्यवाही की जा रही है। बेवजह अपने घरो से बाहर निकलने और बिना मॉस्क पहने घूमने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त रवैया अपना रही है। शिवपुरी पुलिस निर्भया प्रभारी गायत्री इटोरिया ने शहर में लोगों से अपील की है कि वे बेवजह घरो से बाहर न निकले और अगर किसी जरूरी कार्य से निकले तो मुंह ढककर निकले। जिला प्रशासन ने सभी कर्मियों को निर्देष दिए हैं कि जो भी बेवजह व बिना मुंह ढके घरों से बाहर निकले, तो उनके चालान काटे। लॉकडाउन का पालन कराने की बरती गई सख्ती का असर सड़कों पर भी दिखने लगा है। दोपहर मे प्रमुख सड़कों पर सन्नााटा छा गया है। इ-ा-दु-ा वाहन ही नजर आ रहे हैं। इस दौरान पुलिस विभाग एसपी के निर्देश पर जिले के अन्य नगरीय क्षेत्रों व प्रमुख बाजारो में भी आने जाने वालो की चेकिंग शिवपुरी पुलिस निर्भया प्रभारी गायत्री इटोरिया सड़को पर निकलने वाले लोगों को जगह-जगह रोककर महिलाओं को समझाकर चलानी कार्यवाही कर रही है ओर उनको मास्क सैनेटाइजर देकर उनसे निवेदन कर रही है कि वो बिना मास्क पहने घर से न निकाले कोरोना हमे जानता नहीं है कि हम कौन है ऐसा करके अपने वो जीवन के साथ-साथ अपने परिवार के जीवन को भी खतरा पैदा कर रहे हैं । इस दौरान अफसरो व पुलिस कर्मियों ने लोगों से संकट की इस घड़ी में घर में ही रहकर खुद के अलावा दूसरे को भी स्वस्थ बनाए रखने की अपील की।

Check Also

ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे आएंगी शिवपुरी, करेंगी मातृशक्ति सम्मेलन को संबोधित

🔊 Listen to this ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे आएंगी शिवपुरी, करेंगी मातृशक्ति सम्मेलन …