Breaking News

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले- कल होगा मंत्रिमंडल का विस्तार

कैबिनेट विस्तार को लेकर नामों पर आज सहमति नहीं बनती है तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर रात में दिल्ली जा सकते हैं।- फाइल फोटो।
कैबिनेट विस्तार को लेकर नामों पर आज सहमति नहीं बनती है तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर रात में दिल्ली जा सकते हैं।
सूत्रों का कहना है कि विनय सहस्त्रबुद्धे केंद्रीय नेतृत्व का मंत्रिमंडल गठन का नया फार्मूला लेकर भोपाल आ रहे हैं
फाॅर्मूले के तहत मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल किए जाने के साथ-साथ वरिष्ठ विधायकों को भी एडजस्ट किया जाएगा

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मंत्रिमंडल का विस्तार कल (गुरवार) को होगा। मुख्यमंत्री ने ये बात ‘किल कोरोना अभियान’ की शुरुआत करने के बाद मीडिया से कही। शिवराज ने कहा कि मंथन से विष भी निकलता है औऱ विष शिव पी जाते हैं।कार्यवाहक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आज शपथ लेंगी। इसके बाद कल शपथ समारोह होगा।सूत्रों के अनुसार, पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे दोपहर में मंत्रिमंडल गठन का एक नया फाॅर्मूला लेकर भोपाल आ रहे हैं।

Check Also

ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे आएंगी शिवपुरी, करेंगी मातृशक्ति सम्मेलन को संबोधित

🔊 Listen to this ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे आएंगी शिवपुरी, करेंगी मातृशक्ति सम्मेलन …