Breaking News

हत्‍या करने वालों को भेजा जेल

शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपीगण

1. दिनेश पिता कुंजीलाल पाठक उम्र 52 वर्ष
2. राधेश्‍याम पिता कुंजीलाल पाठक उम्र 57 वर्ष
3. आशीष पिता दिनेश पाठक उम्र 31 वर्ष
4. मुकेश पिता बाबूलाल पाठक उम्र 37 वर्ष
5. कपिल पिता बद्रीप्रसाद पाठक उम्र 33 वर्ष
6. लखन पिता बद्रीप्रसाद पाठक उम्र 38 वर्ष निवासीगण श्‍यामपुर को जेल वारंट बनाकर उपजेल शुजालपुर भेजा गया।

श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 03/08/2020 को दिन के 12 बजे फरियादी तेजसिंह, समंदर सिंह तथा रघुवीर सिंह ग्राम बाडपुर में आनन्‍द सिंह राजपूत की बेल्डिग की दुकान के सामने तखत पर बैठे थे। समंदर व दिनेश आदि का पूर्व का विवाद होकर रंजिश चल रही थी। इसी बात को लेकर दिनेश राठौर हाथ में तलवार लेकर तथा लखन तथा आशीष हाथ में लोहे का पाईप लेकर आये । आते ही समंदर सिंह को अश्‍लील गांलिया दी। गा‍ली देने से मना किया तो दिनेश ने तलवार समंदर के सिर में मारी। लखन व आशीष ने लोहे के पाईप से मारपीट की। थोडी देर में मुकेश, कपिल लठ्ठ लेकर, राधेश्‍याम फर्सी लेकर आये और मारपीट की। घटना के समय रघुवीर व आनन्‍द ने बीचबचाव किया तो आरोपीगण जाते जाते बोले आइन्‍दा तू हमारे बीच में आया तो जान से खत्‍म कर देंगे। घायल समंदर को रघुवीर व आनन्‍द मोटरसाइकिल पर बैठाकर सरकारी अस्‍पताल ले गये । घटना की रिपोर्ट तेजसिंह ने थाना शुजालपुर मण्‍डी पर की। ईलाज के दौरान डॉ साहब ने समंदर को गंभीर चोंट होना बताया और उपचार के दौरान ही उसकी मृत्‍यु हो गई। अनुसंधान के दौरान दिनांक 07/08/2020 को आरोपीगण को गिरफ्तार कर आज दिनांक 08/08/2020 को न्‍यायालय में पेश किया गया । जहां से उनका जेल वारंट बनाकर उपजेल शुजालपुर भेजा गया।

 

Check Also

ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे आएंगी शिवपुरी, करेंगी मातृशक्ति सम्मेलन को संबोधित

🔊 Listen to this ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे आएंगी शिवपुरी, करेंगी मातृशक्ति सम्मेलन …