Breaking News

कोरोना काल में शिवम् स्मृति में 63 यूनिट रक्तदान कर प्रदेश मेंं इतिहास रचा*

*कोरोना काल में शिवम् स्मृति में 63 यूनिट रक्तदान कर प्रदेश मेंं इतिहास रचा*
शिवम के रुप में हमने समाज की धरोहर को खोया: एसपी
-शिवम् को रक्तांजलि देने रक्तवीरों में होड़ रही
-एसपी, न्यायाधीश और चिकित्सकों ने पौध रोपण भी किया
शिवपुरी
कोरोना महामारी के इस दौर में जब जिला अस्पताल का रक्त बैंक रक्त की कमी से जूझ रहा है ऐसे समय में मानवीय संवेदनाओं से ओतप्रोत स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने स्व शिवम स्मृति में एक ही दिन में 63 यूनिट रक्तदान कर रिकार्ड कायम कर दिया। कोरोना काल में प्रदेश भर में एक रक्त शिविर में यह सर्वाधिक यूनिट ब्लड कलेक्शन है। राष्टï्रीय खिलाड़ी और युवा पत्रकार स्व शिवम शर्मा की स्मृति में रक्तदान महादान शिविर का आयोजन शिवम जनकल्याण समिति, एमडी गुर्जर मित्र मण्डल, शिवम मित्र मण्डल, कैरियर ग्लो, जेसीआई, और खेल संगठनों से जुड़े युवाओं ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में रक्तवीरों ने इस शिविर में रक्तदान कर स्व शिवम को रक्तांजलि दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल थे, अध्यक्षता अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्री पीके शर्मा ने की जबकि विशिष्टï अथिति नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ गिरीश चतुर्वेदी थे। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्व शिवम के रुप में हमने समाज की एक अहम सम्पत्ति को खो दिया है, ऊर्जावान और परहित का सोच रखने वाले ऐसे लोग समाज की धरोहर होते हैंं। उन्होंने कहा कि भारत सर्वाधिक युवाओं वाला देश होने जा रहा है, युवा शक्ति का इस प्रकार के जन कल्याणकारी कार्यों की ओर प्रवृत होना बहुत अच्छा संकेत है। श्री सिंह ने शिवम स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्त दान करने वाले रक्तवीरों को साधुवाद दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एडीजे पीके शर्मा ने कहा कि शिवम के नाम पर गत समय किए गए वृक्षारोपण के बाद रक्तदान का यह आयोजन समाजोपयोगी अनुकरणीय पहल है। विशिष्टï अतिथि डॉ गिरीश चतुर्वेदी ने कहा कि कोरोना काल में रक्तदान महादान के इस कार्यक्रम में जिस प्रकार से युवाओं ने अपने साथी शिवम को रक्तांजलि दी वह अभूतपूर्व है, क्योंकि इस कोरोना काल में पीडि़त मानवता को रक्त के इस दान की सर्वाधिक आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं इसलिए रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता। इस अवसर पर डॉ गिरीश चतुर्वेदी ने स्वयं भी रक्तदान किया। युवा समाजसेवी एमडी गुर्जर और उनके मित्रों ने इस शिविर में रक्तदान में बढ़चढ़ कर भागीदारी की।
कार्यक्रम का संचालन पेंशनर्स संघ अध्यक्ष अशोक सक्सेना और ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष पुरुषोत्तम कांत शर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉ पवन राठौर, को भी उनके सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों को समृति चिन्ह भी प्रदाय किए गए। कार्यक्रम में नेपाल बघेल, पवन राठौर, एकता शर्मा, राजेश शिवहरे, रानू रघुवंशी, सुमित श्रीवास्तव और इनकी टीम ने भरपूर सहयोग किया।
बाक्स
अतिथियों ने शिवम स्मृति में किया गया वृक्षारोपण
शिवपुरी
इस अवसर पर स्व शिवम शर्मा की स्मृति में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह, एडीजे पीके शर्मा, डॉ गिरीश चतुर्वेदी ने पौध रोपण किया। गत वर्ष किए गए एक वृक्ष अपनों के नाम पौध रोपण स्थल का निरीक्षण भी किया। यहां अपने नाम का एक 7 फीट ऊंचाई का आम वृक्ष लहलहाता देख एसपी राजेश सिंह अभिभूत हो कर उसे निहारते दिखाई दिए। उन्होंने एडीजे शर्मा के साथ तमाम वृक्षारोपण को गहन निरीक्षण कर इसे शानदार पहल बताया।


-इन रक्तवीरों ने रक्तदान कर दी रक्तांजलि
शिवपुरी
शिवम स्मृति रक्तदान महादान शिविर में छात्र,छात्राओं, महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी की, वहीं खुद चिकित्सकों ने भी रक्तदान किया। इस मौके पर पत्रकार, व्यवसाई, खिलाडियों के अलावा एडवोकेट, ईजीनियर, शिक्षक और शिवम के मित्रों, परिजनों व राजनेताओं ने भी पूरी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रक्तदान किया।
रक्तदान करने वालों में डॉ गिरीश चतुर्वेदी, युवा समाज सेवी एमडी गुर्जर, भाजपा नेता भानू दुबे, केपी परमार, शिखा तिवारी, श्रीमती सीमा समाधिया, संजय बेचैन, एड राजीव बेचैन,एड अंकुर चतुर्वेदी, विपिन पचौरी, पत्रकार ध्रुव शर्मा,
अर्पित शर्मा,रविंद्र गुर्जर जसपाल सिंह, राजीव निगोति पारम सिंह गुर्जर सचिन शर्मा अवधेश पाल शिशुपाल रावत प्रखर श्रीवास्तव धीरज शाक्य योगेंद्र यादव आनंद सिंह यादव संदीप बदरिया शिवम दुबे उमेश शर्मा सोनू शर्मा संजय गुर्जर धमिलन गुर्जर सतीश डिंपल शुभम तिवारी कप्तान धाकड़, प्रिंस शिवहरे, दीपक ओझा, रानू लोधी नारायण राजावत, राजवीर सिंह, अवधेश वर्मा आनंद धाकड़ आकाश बाथम राहुल ओझा नरेंद्र सिंह गुर्जर पीएस राजावत प्रसून मिश्रा नितिन प्रबल राजावत आकाश नायक अंकित धाकड़ युवराज सिंह हाडा रंजना पचौरी सोनू चौधरी अंकित श्रीवास्तव दीपू कुशवाहा जावेद जाटव सुनील धाकड़ गब्बर श्रीमती रानी सुश्री पूनम, दीप्ति भदोरिया, अंकुर ठाकुर, नवीन भार्गव, अमित यादव, मयंक जैन, राहुल शर्मा विवेक तिवारी विशाल कोठारी सुभंकर घोष छुटकी हिमांशु एदल सिंह गुर्जर देवराज गुर्जर भास्कर राठौर रविंद्र धाकड़ रजक दिनेश रजक गिर्राज उपाध्याय विवेक तिवारी शिवम शर्मा गोविंद सिंह गुर्जर दलवीर सिंह सहित 63 लोगों ने रक्तदान किया।

Check Also

हम सभी संकल्प लें आत्मनिर्भर विकसित भारत बनाकर ही रुकेंगे: सांसद डॉक्टर के पी यादव*

🔊 Listen to this Published by: Akshay purohit Feb 21, 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के …