Breaking News

खेलो इंडिया के तहत सीआईएटी स्कूल सीआरपीएफ शिवपुरी के प्रांगण में वाॅलीवाल का आयोजन

खेलो इंडिया के तहत सीआईएटी स्कूल सीआरपीएफ शिवपुरी के प्रांगण में वाॅलीवाल का आयोजन

राष्ट्रीय खेल दिवस और भारत सरकार की खेलो इंडिया की मुहिम को आगे बढाते हुए इस संस्थान प्रांगण में आज दिनांक 29/08/2020 को वाॅलीवाल मैच का आयोजन कराया गया जिसमें विजय पुरम कालोनी शिवपुरी एवं सीआईएटी स्कूल सीआरपीएफ की टीमो ने हिस्सा लिया और विषेशतः कोविड-19 को ध्यान रखते हुए सम्मन्न कराया गया। इसमें खेल के दौरान भारत सरकार के खेल मंत्रालय से प्राप्त निर्देशानुसार प्रत्येक टीम में तीन-तीन खिलाडियों को खेल का हिस्सा बनाया गया। इस आयोजन पर इस संस्थान के प्राचार्य/आईजीपी श्री एम.सी.पंवार, पी.एम.जी द्वारा विनर एवं रनर टीम को प्रोत्साहन के तौर पर पुरूस्कार प्रदान किया गया। इस खेल कार्यक्रम के दौरान संस्थान के कमाण्डेन्ट श्री सुरेश कुमार यादव, उप0कमा0 श्री अनिल कुमार, सहा0कमा0 श्री विनोद सिंह, सहा0कमा0 श्री ओमनाथ, सहा0कमा0, श्री संतोश मुरई , सहा0कमा0 श्री मनीश शुक्ला एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस पूरे आयोजन में उपस्थित सभी जवान/स्टाॅफ इसके साक्षी बने।
खेल के समापन के दौरान प्राचार्य महोदय ने खेलो इंडिया के मुल्यवान उद्देश्य की चर्चा की साथ ही उन्होने मेजर ध्यानचंद के भारत में खेल के योगदान को भी याद किया और खेलो इंडिया मुहिम एवं उनके संबंध का भी उल्लेख किया, कि इस महान हाॅकी खिलाड़ी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने मेजर के सम्मान स्वरूप यह खेलो इंडिया की शुरूआत की है। जिसके अतंर्गत खेलो को बढावा देने के लिए देष के प्रतिभाशाली खिलिडियो को प्रोत्साहित किया जाता है। इस योजना में सरकार देष के प्रतिभाशाली खिलाड़ियो को प्रशिक्षित करती है। देश में खेल के स्तर को सुधारा जा सके जिससे आने वाले समय में ओंलपिक खेलो में भी भारत का प्रदर्शन अच्छा हो सके।

Check Also

हम सभी संकल्प लें आत्मनिर्भर विकसित भारत बनाकर ही रुकेंगे: सांसद डॉक्टर के पी यादव*

🔊 Listen to this Published by: Akshay purohit Feb 21, 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के …