Breaking News

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 143 हितग्राहियों को घर बनाने के लिए दी राशि

दतिया-मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (madhya pradesh home minister narottam mishra) ने प्रधानमंत्री आवास योजना (सबके लिए आवास 2022) (pradhanmantri awas yojana) के तहत् रविवार को वृन्दावन धाम सीतासागर के सामने दतिया में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम में 143 हितग्राहियों (143 beneficiaries) को आवास निर्माण हेतु (for house construction) एक करोड़ 30 लाख की राशि प्रदाय कर शहर के विकास और उन्नति के लिए 14 करोड़ 16 लाख की लागत के निर्माण और विकास कार्यो (Construction and development works) की सौगातें दी।

मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Minister Dr. Narottam Mishra) ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उनके द्वारा दतिया नगर के विस्तार के लिए हमेशा से कार्य किए जा रहे। इसी कड़ी में नगर को महानगर की श्रेणी में लाने के भी प्रयास किए गए है। उन्होंने कहा कि आज नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् 143 हितग्राहियों को 1 करोड़ 30 लाख से अधिक की राशि आवास निर्माण हेतु प्रदाय की गई है। उन्होंने हितग्राहियों से अपेक्षा कि आवास निर्माण हेतु जो राशि प्रदाय की गई है उसका उपयोग आवास निर्माण में ही करें। राशि का दुरूपयोग (Amount misuse) होने पर राशि वसूली की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि 2022 तक सभी आवास हीनों को पक्के मकान उपलब्ध करायें जायेंगे। गृह मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार गरीब, किसान, मजदूर आदि के कल्याण के लिए कार्य करने वाली सरकार है। राज्य सरकार ने गरीबों के लिए एक रूपये प्रति किलो गेंहू, चावल, नमक प्रदाय किया गया है। कोरोना संकट काल में गरीबों को पांच माह के साथ-साथ दो माह का अतिरिक्त खाद्यान दिया गया है। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व सरकार ने जनता की भलाई एवं कल्याण के लिए जो योजनायें बंद कर दी गई थी। उन योजनाओं को हमारी सरकार द्वारा पुनः शुरू किया जा रहा है।

नगर को मिली यह सौंगाते

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने रविवार को नगर मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगर के विकास और उन्नति के लिए 14 करोड़ 16 लाख की विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यो की सौगातें दी। जिमसें गहोई कालोनी की विभिन्न गलियों में सीसी नाली निर्माण कार्य हेतु 63 लाख, भैरव मंदिर से होली पुरा ढ़ाल तक पेवर नाली निर्माण हेतु 21 लाख, वार्ड 29 में मुकश शर्मा से सेंन्डल एकेडमी स्कूल पाण्डेय का बाग में सीसी नाली निर्माण कार्य हेतु 38 लाख, वार्ड 33 बुन्देला मंदिरा के आगे गलियों में सीसी नाली निर्माण कार्य हेतु 10 लाख, वार्ड 36 झांसी हाईवे रोड़ से शकुन्तला अहिरवार काॅलोनी तक सीसी नाली निर्माण कार्य हेतु 65 लाख, वार्ड 23 हरिजन बस्ती में सीसी, नाली निर्माण कार्य हेतु 20 लाख, वार्ड 33 झांसी वायपास रोड़ से रामू प्रजापति के घर तक और रोशन सेन वाली गली में सीसी नाली निर्माण कार्य हेतु 70 लाख, नगर पालिका प्रथम तल पर तकनीकी कक्ष निर्माण कार्य हेतु 8 लाख, बम-बम महादेव पार्क के बीच रिटर्निग वॉल निर्माण कार्य हेतु 18 लाख, लाला के ताल के किनारे सड़क के दोनो और फुटपाथ पेपर निर्माण कार्य हेतु 33 लाख, सिविल लाईन मुख्य सड़क किनारे खाली पड़ी भूमि पर पेवर एवं सौन्र्यीकरण कार्य हेतु 64 लाख, सर्किट हाउस के सामने पेवर एवं फुटपाथ निर्माण कार्य हेतु 50 लाख, ठंड़ी सड़क, उनाव रोड़, सिविल लाईन रोड़, मुख्य सड़कों के डिवाईडर पर जाली फीटिग कार्य हेतु 124 लाख, उनाव पर सड़क निर्माण कार्य हेतु 470 लाख, वार्ड 31 में गल्ला मंडी के अंदर राजीव नगर होते हुए सेवढ़ा भाण्ड़ेर वायपास तक पुलिस सड़क निर्माण व नाली निर्माण हेतु 80 लाख, वार्ड 13 में भवानी पार्क की बाउण्ड्री निर्माण कार्य हेतु 4 लाख, वार्ड 34 में न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पार्क की बाउण्ड्री निर्माण कार्य हेतु 11 लाख, पुराने फिल्टर पर तकनीकी अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए आवास निर्माण हेतु 50 लाख, सुन्दरानी पेट्रोल पंप के पास गली में सीसी निर्माण कार्य हेतु 2 लाख, विभिन्न पार्को में बच्चों के मनोरंजन हेतु किड्स जोन निर्माण कार्य हेतु 50 लाख, न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की विभिनन गलियों में सीसी एवं नाली निर्माण हेतु 40 लाख, बम-बम महादेव पार्क का सौन्दर्यीकरण 25 लाख, विभिन्न पार्को एवं मुक्तिधामों में प्रकाश व्यवस्था हेतु 50 लाख रूपये के कार्य शामिल है।

Check Also

मुक्तिधाम में अज्ञात कारणों के चलते भड़की आग, 1 हजार क्विंटल सहित अन्य सामान जलकर हुआ खाक, मौके पर प्रशासन

🔊 Listen to this Shivpuri शिवपुरी शहर के मुक्ति धाम में शनिवार की रात अंत्येष्टि …