Breaking News

मध्य प्रदेश में 3 नवंबर को 28 सीटों पर उपचुनाव, 10 नवंबर को आएंगे नतीजे

भोपाल, – दिल्ली में हुई चुनाव आयोग की बैठक में आज मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग के लिए 3 नवंबर की तारीख घोषित कर दी है। वहीं इन चुनावों के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे। 16 अक्टूबर तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे। चुनाव आयोग द्वार चुनावी प्रक्रिया के नतीजे घोषित होते ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है।

कोरोना के चलते इस बार उपचुनाव में विशेष सावधानियां बरती जाएंगी। संक्रमण के इस दौरान में मध्य प्रदेश में उपचुनाव कैसे होंगे, इस पर चुनाव आयोग विशेष दिशा-निर्देश देगा। उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कुछ सीटों पर तो उम्मीदवारों की घोषणा भी हो गई है।

एक बूथ पर होंगे सिर्फ 1,000 मतदाता।
कोरोना मरीज वोटिंग के आखिरी घंटे में वोट डाल पाएंगे।
पांच से ज्यादा लोग एक साथ किसी के घर जाकर प्रचार नहीं करेंगे।
विधानसभा कैंडिडेंट समेत कुल 5 लोग ही डोर टू डोर कैंपेन में शामिल होंगे।
5 से ज्यादा लोग घर जाकर प्रचार नहीं कर पाएंगे।
सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक होगी वोटिंग।
मतदान का समय एक घंटा बढ़ा दिया गया है।
नामांकन ऑनलाइन भी किया जा सकेगा।
नए सुरक्षा मानकों के तहत कोरोना काल में चुनाव की तैयारी की गई है।
7 लाख हैंड सैनेटाइजर, 6 लाख पीपीई किट्स, 7,6 लाख बेड्सशीट, 23 लाख हैंड ग्लब्स का इंतजाम किया गया है।
कोविड के चलते नए सुरक्षा मानकों के तहत चुनाव होंगे।
पोलिंग बूथ पर मतदाताओँ की संख्या घटाई जाएगी। एक बूथ पर 1 हजार मतदाता होंगे।
चुनाव नागरिकों का लोकतांत्रिक अधिकार है। इसलिए चुनाव कराने जरूरी हैं।

Check Also

ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे आएंगी शिवपुरी, करेंगी मातृशक्ति सम्मेलन को संबोधित

🔊 Listen to this ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे आएंगी शिवपुरी, करेंगी मातृशक्ति सम्मेलन …