Breaking News

आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मोटर साइकल की सुपुर्दगी का आवेदन निरस्त*

*आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मोटर साइकल की सुपुर्दगी का आवेदन निरस्त*

माननीय न्यायालय प्रथम वर्ग न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री पार्थशंकर मिश्र द्वारा थाना कोतवाली के अपराध क्रं0 376/2020 धारा 34,(2) आबकारी अधिनियम , अन्तर्गत अभियुक्त किशन कोल तनय भूरा कोल निवासी मझगवां भट्टा सिविल लाइन, एवं रामदुलारे कोल तनय सुखलाल कोल निवासी पिपरोधा थाना नागौद जिला सतना म.प्र. के मामले में आवेदक /सुपुर्दार रामदुलारे कोल की तरफ से मोटर साइकल जिसका क्रमांक एमपी19एमक्यू 1954 की सुपुर्दगी के लिये आवेदन लगाया गया / राज्य की ओर से एडीपीओ भीष्म प्रताप सिंह द्वारा का सुपुर्दगी का विरोध किया गया तथा बताया कि मामले में राजसात की कार्यवाही जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष चल रही है तथा जिसकी सूचना माननीय विचारण न्यायालय को प्राप्त हो चुकी है उक्त् आधार पर विचारण न्यायालय द्वारा आवेदक द्वारा दिये गये आवेदन को निरस्त कर दिया गया ।
अभियोजन प्रवृक्ता संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 22/07/2020 को थाना सिटी कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जिगनहट आल मिल के पास दो व्यक्ति एक मोटर साइकल पर देशी हाथ की भट्टी की बनी हुई महुआ शराब सतना में बेचने के लिये आ रहे है सूचना की तश्दी्क हेतु पुलिस साक्षियो के साथ घटना स्थुल पर पहुंची । कुछ ही देर बाद एक मोटर साइकल दिखाई पडी जिस पर दो व्यक्ति थे तथा मोटर साइकल पर दोनो तरफ कुछ बांधे हुए थे । मोटर साइकल को इशारा कर रूकवाया गया उसके पश्चात मोटर साइकल में थैले में क्या है पूछा गया तो उन्होने देशी मदिरा होने की बात बताई । आरोपी गण से देशी मदिरा के संबंध में वैध दस्ता्वेज मांगे गये । आरोपीगण के पास कोई भी दस्ताोवेज होना नहीं पाया गया । आरोपीगण से उनका नाम पता पूछा गया उन्हो ने अपना नाम किशन कोल तनय भूरा कोल निवासी मझगवां भट्टा सिविल लाइन, एवं रामदुलारे कोल तनय सुखलाल कोल निवासी पिपरोधा थाना नागौद जिला सतना म.प्र बताया । उसके पश्चात आरोपीगण से मोटर साइकल सहित 50 लीटर से अधिक देशी मदिरा जप्त की गई उसके पश्चात आरोपीगण को गिरफ्तार जप्त शुदा माल के साथ वापस थाने आया गया तथा आरोपी गण के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में 34(2) का मुकदमा पंजीकृत किया गया ।

 

Check Also

मुक्तिधाम में अज्ञात कारणों के चलते भड़की आग, 1 हजार क्विंटल सहित अन्य सामान जलकर हुआ खाक, मौके पर प्रशासन

🔊 Listen to this Shivpuri शिवपुरी शहर के मुक्ति धाम में शनिवार की रात अंत्येष्टि …