Breaking News

वृद्धजन युवा पीढ़ी के मार्गदर्शक है :कु. शिवानी राठौर

परिवार के वृद्धजन जन परिवार की जड़ें होती हैं. हमें उनका संरक्षण करना चाहिए. वृद्धजन दिवस के अवसर पर कु. शिवानी राठौर जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग महिला कांग्रेस शिवपुरी ने आयोजित कार्यक्रम में कलाबती बाई, कला राठोर, सुसिला बाई, जानकी जाटव, धनिया जाटव का सम्मान करते हुए उन्होंने बताया वृद्ध जनों से हमें आजीवन संरक्षण प्राप्त होता रहता है तथा उनके अनुभवों का लाभ लेकर हम अपने जीवन को बेहतर से बेहतरीन बना सकते हैं क्योंकि जितनी उम्र का उनका अनुभव है उस अनुभव को लेने के लिए यदि हम अपनी उम्र का इंतजार करेंगे तो काफी सारा समय व्यर्थ बर्बाद हो जाएगा. हम उनके समीप बैठ कर कुछ समय बिताकर उनके अमूल्य अनुभवों से अपने जीवन को सफल बना सकते हैं उन्होंने अपने अनुभव जो संजोकर रखे हैं वह हमारे लिए अमूल्य हैं . हमें वृद्ध जनों का सम्मान करना चाहिए क्योंकि यदि वह हमें संरक्षण नहीं देते तो जितना विकास आज हमने किया है शायद वह विकास हम कभी नहीं कर पाते. उन्होंने बाल्यावस्था में हमारा लालन-पालन बेहतर से बेहतर किया. अब युवा पीढ़ी की जिम्मेदारी है कि वह अपने परिवार के वृद्धजनों का सम्मान करें . साथ ही समाज में अन्य वृद्ध जनों के साथ भी सम्मान पूर्वक व्यवहार करें इस अवसर पर जिला पिछड़ा वर्ग सचिव सना खान, वन्दना राठोर आदि उपस्थित रहे

Check Also

ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे आएंगी शिवपुरी, करेंगी मातृशक्ति सम्मेलन को संबोधित

🔊 Listen to this ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे आएंगी शिवपुरी, करेंगी मातृशक्ति सम्मेलन …