Breaking News

पुलिस विभाग की अनुसचिवीय सेवाएं विश्‍वास और ज्ञान की बुनियाद हैं – मंत्री डॉ. मिश्रा

पुलिस विभाग की अनुसचिवीय सेवाएं विश्‍वास और ज्ञान की बुनियाद हैं – मंत्री डॉ. मिश्रा

मध्‍यप्रदेश पुलिस अकादमी भौंरी में प्रथम दीक्षांत समारोह संपन्‍न
प्रशिक्षण में विभिन्‍न श्रेणियों के विजेता पुरस्कृत

गृह मंत्री डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा ने पुलिस विभाग की अनुसचिवीय सेवाओं को विश्‍वास और ज्ञान की बुनियाद निरूपित किया है। वे मध्‍यप्रदेश पुलिस अकादमी भौंरी भोपाल में अनुसचिवीय संवर्ग मूलभूत प्रशिक्षण 2014, 2018 और 2019 बैच के 750 सूबेदार और सहायक उप निरीक्षकों के प्रथम दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को डॉ. मिश्रा द्वारा पुरस्कृत किया गया। मंत्री डॉ. मिश्रा ने पुलिस अकादमी परिसर, भौंरी में सिल्वर ओक का पौधा रोपा।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि अनुसचिवीय सेवाओं के अधिकारी शासकीय कार्यों के निर्वहन में नींव के पत्‍थर की भूमिका का निर्वहन करते हैं। उन्‍होंने मध्‍यप्रदेश पुलिस अकादमी भौंरी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अकादमी ने बदली हुई परिस्थिति और परिवेश में कोविड-19 की चुनौती को अवसर के रूप में लेते हुए इस दौरान दस हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित कर देश में विशिष्‍ट पहचान स्‍थापित की है।
विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्रीमती अरूणा मोहन राव ने गृह मंत्री डॉ. मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह को ऐतिहासिक और गौरवशाली पल बताया। उन्होंने कहा कि मध्‍यप्रदेश पुलिस अकादमी द्वारा पहली बार यह आयोजन किया गया है। श्रीमती राव ने बताया कि कोरोना काल में भी अकादमी द्वारा वर्चुअली पूरे देश के दस हजार से अधिक पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी पुरस्कृत
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने समारोह में प्रशिक्षण के दौरान उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने वाले 46 प्रशिक्षु अधिकारियों तथा सर्वश्रेष्‍ठ प्रशिक्षुओं/प्रशिक्षकों को पुरस्‍कृत किया। उन्होंने 2014 बैच के सउनि श्री मनीष नेवारे बालाघाट (अजाक), श्री प्रदीप कुमार सेन कटनी के साथ सर्वश्रेष्‍ठ प्रशिक्षक के रूप में निरीक्षक श्री मृत्‍युंजय श्रीवास्‍तव तथा प्रधान आरक्षक श्री शिव बहादुर थापा को पुरस्कृत किया। वर्ष 2018 बैच के सउनि श्री महेन्‍द्र शर्मा खंडवा, सुश्री पूनम शर्मा इंदौर, श्री अरविंद डोंगरे भोपाल, सुश्री मधुरिमा बुंदेला भोपाल, प्रशिक्षक सूबेदार सुश्री आरती कतिजा तथा उप निरीक्षक श्री महेन्‍द्र सिंह राठौड़ को पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार 2019 बैच के लिए सउनि सुश्री रीना किरार भोपाल, श्री संकेत शर्मा, भोपाल, श्री अभिषेक अग्निहोत्री सीधी, श्री मनीष राठौर ग्‍वालियर तथा सर्वश्रेष्‍ठ प्रशिक्षक का पुरस्‍कार उप निरीक्षक सुश्री अंजना भलावी तथा प्रधान आरक्षक श्री वकील सिंह को दिया गया।
समारोह में एडीजी (प्रशिक्षण) तथा निदेशक मध्‍यप्रदेश पुलिस अकादमी भौंरी श्रीमती अनुराधा शंकर, एडीजी (कल्‍याण) श्री विजय कटारिया, एडीजी श्री अशोक अवस्‍थी, डीआईजी श्री मिथि‍लेश शुक्‍ला, उप महानिदेशक (एमपीपीए) श्री विनीत कपूर, एआईजी श्रीमती निमिषा पांडे, श्री मलय जैन, एएसपी श्रीमती रश्मि पांडे सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज पाण्‍डे तथा आभार प्रदर्शन निरीक्षक श्री चौधरी मदन मोहन समर ने किया।

Check Also

ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे आएंगी शिवपुरी, करेंगी मातृशक्ति सम्मेलन को संबोधित

🔊 Listen to this ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे आएंगी शिवपुरी, करेंगी मातृशक्ति सम्मेलन …