Breaking News

स्कूलो की ऑनलाइन फीस नहीं भरने पर परीक्षा रोकने की धमकी,

स्कूलो की ऑनलाइन फीस नहीं भरने पर परीक्षा रोकने की धमकी,

स्कूलों में फीस का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फीन न भरने पर स्कूल ऑनलाइन पढ़ाई बंद करने के साथ-साथ बच्चों को न तो प्रमोट कर रहे हैं और न ही उनकी परीक्षा ले रहे हैं। साथ ही स्कूल अभिभावकों को मैसेज कर फीस जमा करने के साथ साथ अभिभावकों को धमकी दे रहे हैं की या तो सितंबर तक की फीस जमा करें और अपने बच्चों की परीक्षा दिलाए यदि आप बच्चों को पढ़ाना नहीं चाहते तो स्कुल प्रिंसिपल को जीरो सेशॅन एप्लीकेशन दे ताकि आप से फीस न ली जाये ओर साल 2021 में आपका बच्चा इसी क्लास में दोबारा पढ़ सकें । ऐसे धमकी वाले स्कुलो  पर जिला प्रशासन और म.प्र सरकार को ध्यान देकर ऐसे स्कुलो पर सख्त कार्रवाई करनी चहिए।

Check Also

मुक्तिधाम में अज्ञात कारणों के चलते भड़की आग, 1 हजार क्विंटल सहित अन्य सामान जलकर हुआ खाक, मौके पर प्रशासन

🔊 Listen to this Shivpuri शिवपुरी शहर के मुक्ति धाम में शनिवार की रात अंत्येष्टि …