Breaking News

मध्यप्रदेश : कांग्रेस की अंतर्कलह पर नरोत्तम मिश्रा का बयान, लोकतंत्र खत्म करने के लिए बनी थी पार्टी

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र को ही खत्म करने के लिए कांग्रेस पार्टी विदेशों की ओर से बनाई गई थी। उन्होंने कहा कि आज भी जो लोग शीर्ष पर बैठे हैं, वो खुद मूल रूप से विदेशी हैं। नरोत्तम मिश्रा का यह बयान कांग्रेस विधायक डॉ गोविंद सिंह के बयान के बाद आया है।

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र को ही खत्म करने के लिए कांग्रेस पार्टी विदेशों की ओर से बनाई गई थी। उन्होंने कहा कि आज भी जो लोग शीर्ष पर बैठे हैं, वो खुद मूल रूप से विदेशी हैं। नरोत्तम मिश्रा का यह बयान कांग्रेस विधायक डॉ गोविंद सिंह के बयान के बाद आया है।

उन्होंने कहा कि आज भी कांग्रेस पार्टी के शीर्ष पर बैठे लोग मूल रूप से विदेशी ही हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि गोविंद सिंह गलत जगह पर गलत चीज की तलाश कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी में कभी भी लोकतांत्रिक मूल्य नहीं देखने को मिलेंगे।

दरअसल, कांग्रेस में 28 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम के चयन को लेकर घमासान मचा हुआ है। सबसे ज्यादा घमासान मुरैना और मेहगांव सीट को लेकर है। इसके अलावा गोविंद सिंह ने कमलनाथ के कई फैसलों से भी आपत्ति जताई है।

Check Also

ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे आएंगी शिवपुरी, करेंगी मातृशक्ति सम्मेलन को संबोधित

🔊 Listen to this ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे आएंगी शिवपुरी, करेंगी मातृशक्ति सम्मेलन …