Breaking News

प्राइवेट स्कूलों में फीस वसूली की मनमानी को लेकर विद्यार्थी परिषद ने दिया ज्ञापन

*विद्यार्थी परिषद ने दिया ज्ञापन*

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिवनी नगर द्वारा DEO ऑफिस में किया गया ज्ञापन जिसमें नगर मंत्री लीना शुक्ला ने बताया की सभी प्राइवेट स्कूलों में छात्र-छात्राओ से मनमानी टयूशन फीस वसूली जा रही है, साथ ही विद्यार्थीयो और अभिभावकों को परेशान किया जा रहा है शिक्षा का व्यवसायीकरण हो रहा है कुछ प्राइवेट स्कूलों में शिक्षकों की भी कमी है जिससे विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहे ठीक से उस पर गंभीर रूप से चिंतन करने की जरूरत है मौके पर सिवनी विभाग के विभाग संगठन मंत्री देवी सिंह जी, प्रांत मंत्री आदित्य बरमैया जी, विभाग छात्रा प्रमुख श्वेता रॉय, नगर उपाध्यक्ष शुभम पाठक, नगर संह मंत्री अभिजीत करोसिया,निखिलेश कुल्हाड़े,निशु सोनी,महाविघालय प्रमुख हर्ष विश्वकर्मा,कॉलेज अध्यक्ष आसाराम सतनामी,विघालय सह प्रमुख अंकुश वैश,तकनीकी प्रमुख निकुंज शिखरे,कार्यलाय मंत्री कुनाल यादव,छात्रावास सह प्रमुख हर्ष अग्रवाल,प्रेम अग्रवाल,शिवनी,राधिका उपस्थित रहें।।

Check Also

मुक्तिधाम में अज्ञात कारणों के चलते भड़की आग, 1 हजार क्विंटल सहित अन्य सामान जलकर हुआ खाक, मौके पर प्रशासन

🔊 Listen to this Shivpuri शिवपुरी शहर के मुक्ति धाम में शनिवार की रात अंत्येष्टि …