Breaking News

विद्यार्थी परिषद ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

*विद्यार्थी परिषद ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव*

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिवनी नगर द्वारा किया गया कलेक्ट्रेट घेराव नगर मंत्री लीना शुक्ला ने बताया की IUMS (इंट्रीग्रेटे यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम) प्रणाली विश्वविद्यालयों का छात्रों के प्रवेश से लेकर उनकी डिग्री देने का अधिकार छीनने वाली , विश्वविद्यालय में प्रोफ़ेसर, कर्मचारियों की भर्ती से लेकर उन्हें सैलरी देने का अधिकार छीनने वाली साबित होगी IUMS का फैसला सरकार को वापस लेना चाहिए क्योंकि विश्वविद्यालय देश का भविष्य और वर्तमान बनाती है, देश का युवा तभी आत्म निर्भर बन सकेगा जब, स्वयं विश्वविद्यालय आत्म निर्भर हो मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य सतेन्द्र पटवा,विभाग संगठन मंत्री देवी सिंह, विभाग छात्रा प्रमुख श्वेता रॉय, जिला सयोंजक नितेश ठाकुर, प्रांत कार्यकारणी सदस्य वर्षा शिडे, नगर अध्यक्ष आकाश डहरिया , उपाध्यक्ष शुभम पाठक, नगर संह मंत्री निखिलेश कुल्हाड़े,अभिजीत करोसिया, नगर छात्रा प्रमुख नेहा, कॉलेज अध्यक्ष आशाराम सतनामी, विघालय सह प्रमुख आकुश आदि लोग उपस्थित रहे।।

Check Also

ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे आएंगी शिवपुरी, करेंगी मातृशक्ति सम्मेलन को संबोधित

🔊 Listen to this ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे आएंगी शिवपुरी, करेंगी मातृशक्ति सम्मेलन …