Breaking News

भोपाल में मतदाता सूची से हटेंगे 89,247 नाम, डोर टू डोर सर्वे में हुआ खुलासा

मध्य प्रदेश में कांग्रेस द्वारा मतदाता सूची पर उठाए गए सवालों के बाद शुरू हुए सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं.

नई दिल्ली/भोपाल: मध्य प्रदेश में कांग्रेस द्वारा मतदाता सूची पर उठाए गए सवालों के बाद शुरू हुए सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. राजधानी के 5 लाख घरों में हुए डोर टू डोर सर्वे में खुलासा हुआ है कि मतदाता सूची में 52 हजार मतदाता ऐसे हैं, जिनके पते बदल गए हैं. वहीं, 20,748 मतदाताओं के नाम दो-दो मतदाता सूची में दर्ज थे. साथ ही 11,966 मतदाता ऐसे भी पाए गए जिनकी मौत हो चुकी है, लेकिन उनके नाम अभी भी मतदाता सूची में जुड़े हुए थे. भोपाल में ये डोर-टू-डोर सर्वे करीब एक महीने तक चला. इस सर्वे के पूरा होने के बाद अब 89,247 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जाएंगे. वहीं, मतदाता सूची में 20,557 नए मतदाता भी जोड़े जाएंगे. साथ ही 15,370 मतदाताओं के नाम और पते में संशोधन किया जाएगा. सर्वे में पता चला कि एक ही घर में 25-30 लोगों के नाम जुड़े हुए थे. इनमें से कई किराएदार थे, जिन्होंने अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा लिया था. 
कांग्रेस ने लगाए थे मतदाता सूची से छेड़छाड़ के आरोप
मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने भाजपा पर फर्जी मतदाताओं की सूची को आरोप लगाते हुए मतदाताओं की सूची लेकर कांग्रेस चुनाव आयोग के पास पहुंच गई थी. कांग्रेस का आरोप था कि मध्यप्रदेश में वोटर लिस्ट के साथ छेड़छाड़ की गई है और दावा किया गया था कि प्रदेश में करीब 60 लाख वोटर फर्जी हैं. कांग्रेस का कहना था कि मध्यप्रदेश में 24 प्रतिशत आबादी बढ़ी है, लेकिन वोटरों की संख्या में 40 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है. जिससे पता चलता है कि मतदाता सूची के साथ छेड़छाड़ की गई है. आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के शिवपुरी में भी फर्जी मतदाता बनाए जाने का मामला सामने आया था. जिसके बाद से ही चुनाव आयोग ने छानबीन शुरू कर दी थी. भोपाल में भी ऐसा ही मामला सामने आया था. जिसके बाद राजधानी भोपाल के निर्वाचन आयोग ने कड़े कदम उठाते हुए वोटर्स लिस्ट की जांच के आदेश दिए थे. जिसमें 45,232 फर्जी वोटर शिवपुरी में मिले. वहीं भोपाल में 15,669 वोटर्स फर्जी और अपात्र मिले. जिसके बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने भी वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों को मिल रही शिकायतों के बारे में जिक्र किया था.
फर्जी मतदाताओं की लंबी लिस्ट
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी की पांच विधानसभा सीटों में 59,517 वोटर फर्जी पाए गए थे. इनमें 20,886 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी सालों पहले मृत्यु हो चुकी है. इसके बावजूद भी उनके नाम अभी तक सूची में जुड़े हुए हैं. इसके अलावा सूची में 28,067 मतदाता ऐसे हैं, जो दूसरी जगह चले गए. इनके नाम भी सूची में हैं. जिले में नहीं रहने वाले मतदाताओं की संख्या 5,633 और एक से ज्यादा स्थानों पर 5,031 मतदाताओं के नाम पाए गए हैं. गौरतलब है कि कोलारस विधानसभा उपचुनाव के दौरान भी यह बात सामने आई थी कि 5537 मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में पाए गए थे.

Check Also

ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे आएंगी शिवपुरी, करेंगी मातृशक्ति सम्मेलन को संबोधित

🔊 Listen to this ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे आएंगी शिवपुरी, करेंगी मातृशक्ति सम्मेलन …