Breaking News

31 मार्च के बाद भी जियो यूजर्स को नहीं देने पड़ेंगे कॉलिंग के पैसे

मंथन न्यूज़ मुंबई —रिलायंस जियो के यूजर्स 31 मार्च के बाद भी लगभग फ्री में ही इसकी सर्विस का लाभ उठा सकते हैं, जिन्होंने छह माह तक मुफ्त में इसकी सेवाओं का लाभ उठाया। हालांकि, मुफ्त वॉयस कॉल्स के साथ ही 4जी डाटा का लाभ लेने के लिए उन्हें बहुत ही मामूली शुल्क देना होगा और तीन माह तक इसका फायदा ले पाएंगे।
इकोनॉमिक्स टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो से जुड़े लोगों ने बताया है कि मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली यह कंपनी एक नया टैरिफ प्लान ला सकती है जो 30 जून तक वैध होगा। मुफ्त में 4जी डाटा और वॉयस कॉल्स ऑफर के बाद कंपनी नया ऑफर लाएगी जिसमें डाटा के लिए 100 रुपए का शुल्क देना होगा जबकि वॉयस कॉल्स पूरी तरह मुफ्त होगा। हालांकि इस बारे में जब रिलायंस जियो के अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
बीते साल 5 सितंबर को रिलायंस जियो की सर्विस लॉन्च की गई और उसके चार माह बाद यानी अब तक 7.2 करोड़ यूजर्स इससे जुड़े हैं जो इसके मुफ्त वॉयस और 4जी डाटा ऑफर का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मार्च 2017 के आखिरी तक जियो 10 करोड़ यूजर्स को अपने साथ जोड़ने में कामयाब होगा। वहीं, रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि कंपनी जैसे ही अपनी सर्विस का पैसा लेना शुरु करेगी, तब यूजर्स की संख्या कुछ कम जरुर होगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी 31 मार्च 2017 के बाद भी अपने फ्री सेवाओं को जारी रख सकती है। हालांकि, कंपनी ने अपने प्री-पेड और पोस्टपेड प्लान की कीमतों का खुलासा पहले ही कर दिया है।jio users free 19 01 2017
जियो की फ्री सर्विसेस को बढ़ाने के अलावा कंपनी 4जी तकनीक से लैस फीचर फोन भी लॉन्च कर सकती है, जिनकी कीमत 1500 रुपए से ज्यादा नहीं होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि इन फोन्स के आने के बाद कंपनी के साथ कई और यूजर्स भी जुड़ सकते हैं। वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज की मजबूत वित्तीय स्थिति के चलते जियो लंबे समय तक प्राइस वार में बना रह सकता है। ज्यादातर टेलिकॉम कंपनियों के लिए मार्केट शेयर मायने रखता है और कीमतों में कमी के जरिये रिलायंस जियो ने बढ़त हासिल की है।
रिलायंस जियो के रणनीतिक और आयोजना प्रमुख अंशुमान ठाकुर ने बताया, ‘हमें हर दिन लाखों नए ग्राहक मिल रहे हैं और 31 दिसंबर तक हमारे ग्राहकों की संख्या 7.24 करोड़ को लांघ गई’। वहीं, कंपनी ने बताया कि जियो से एयरटेल के नेटवर्क पर की जानें वाली हर 1000 कॉल्स में से 175 कॉल ड्रॉप होती हैं। नियमों के मुताबिक, 1000 कॉल्स में से 5 से ज्यादा कॉल ड्रॉप नहीं होनी चाहिए।
जाहिर है कि कंपनी ने सितंबर 2016 में 4जी सर्विस की शुरुआत करते हुए वेलकम प्लान पेश किया था, जिसमें हर सर्विस मुफ्त दी जा रही थी। पहले इसकी अवधि 31 दिसंबर 2016 तक थी। इसे बढ़ाकर मार्च 2017 कर दी गई।

Check Also

मुक्तिधाम में अज्ञात कारणों के चलते भड़की आग, 1 हजार क्विंटल सहित अन्य सामान जलकर हुआ खाक, मौके पर प्रशासन

🔊 Listen to this Shivpuri शिवपुरी शहर के मुक्ति धाम में शनिवार की रात अंत्येष्टि …