Breaking News

डिजिटल लेनदेन के लिए पीएम ने लांच किया ‘भीम’ एप

मंथन न्यूज़ दिल्ली –‘डिजि-धन व्यापार योजना’ और ‘लकी ग्राहक योजना’ का पहला लकी ड्रा शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने राजधानी के तालकटोरा स्‍टेडियम में घोषित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि डिजिटल लेन देने के लिए आधार कार्ड पर आधारिरत भीम एप भी लांच किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले वक्त में सारा कारोबार ‘भीम’ एप के द्वारा ही चलेगा। उन्होंने कहा कि BHIM एप के रूप में देश की जनता को उत्तम नजराना दे रहा हूं। अब आपका अंगूठा ही आपका बैंक, कारोबार और पहचान है।
pm at delhi 30 12 2016

लकी ग्राहकों योजना का पहला लकी ड्रा निकालने के बाद मोदी ने कहा कि इनमें से 4 विजेताओं को वो अपने हाथों से सम्मानित करके गर्व महसूस करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन नीति आयोग ने किया था। 100 दिन तक चलने वाली इस लकी ड्रा योजना में जनता को कैशलेस के लिए प्रोत्साहित करने के लिए 340 करोड़ रुपए के इनाम दिए जाएंगे।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती पर मेगा ड्रॉ निकाला जाएगा और करोड़ों रुपयों के इनाम बांटे जाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि कुछ नेता नोटबंदी को खोदा पहाड़, निकली चुहिया बता रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे चुहिया ही निकालनी थी, क्योंकि यह चुहिया ही देश को अंदर ही अंदर खा रही थी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आठ नवंबर को बाद देश की जनता ने अनमोल ताकत दिखाई। देश में आज भी सोने की चिड़िया बनने का माद्दा है। उन्होंने कहा कि सामान्य आदमी की जिंदगी बदलेगी, तभी यह देश बदल सकेगा और विकास कर सकेगा।

                      पूनम पुरोहित 

Check Also

ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे आएंगी शिवपुरी, करेंगी मातृशक्ति सम्मेलन को संबोधित

🔊 Listen to this ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे आएंगी शिवपुरी, करेंगी मातृशक्ति सम्मेलन …