Breaking News

दीपावली पर चलाई स्पेशल ट्रेनें, तीन ग्वालियर रुकेंगी

ग्वालियर । दीपावली पर कुछ ट्रेनें नो रूम हो चुकी हैं तो कुछ में वेटिंग 200 तक चल रही है। इस स्थिति में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इसमें से तीन ग्वालियर भी रुकेंगी। इन ट्रेनों में अभी सीटें खाली हैं। जिन्हें भी बाहर जाना है वे टिकट करवा सकते हैं।
special train 20161025 114024 25 10 2016
ये ट्रेनें रुकेंगी ग्वालियर
08791 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेसःमंगलवार, शुक्रवार को दुर्ग से सुबह 7:05 बजे चलेगी रात 11:05 बजे उसी दिन ग्वालियर पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 4:30 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी।
08792 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेसः बुधवार, शनिवार को यह ट्रेन सुबह 8:30 बजे निजामुद्दीन से रवाना होगी। दोपहर 2:10 बजे ग्वालियर पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 6:30 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
04426 निजामुद्दीन कोचुवेली एक्सप्रेसः शनिवार को सुबह यह ट्रेन 5:55 बजे निजामुद्दीन से रवाना होगी। सुबह 10:58 पर ग्वालियर आएगी और भोपाल, नागपुर होते हुए सोमवार को 11 बजे कोचुवेली पहुंचेगी।
04425 कोचुवेली-निजामुद्दीन एक्सप्रेसः ट्रेन बुधवार को कोचूवेली से सुबह 11 बजे रवाना होगी और बुधवार रात 9 बजे ग्वालियर पहुंचेगी गुरुवार सुबह 4:38 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी
02125 नागपुर अमृतसर एक्सप्रेसः शनिवार को शाम 5:50 बजे नागपुर से रवाना होगी और रविवार को सुबह 7:05 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। यहां से रवाना होकर रात 9:05 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
02126 अमृतसर नागपुर एक्सप्रेसः सोमवार को अमृतसर से सुबह 4:20 बजे रवाना होगी और दोपहर 3:48 बजे ग्वालियर पहुुंचेगी। अगले दिन सुबह 4:25 बजे नागपुर पहुंचेगी।
ग्वालियर से चलने वाली ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोचः
ग्वालियर से चलने वाली बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस, बरौनी एक्सप्रेस, चंबल एक्सप्रेस में भी दीपावली की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त जनरल कोच लगाए जाएंगे। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
                                                                  पूनम पुरोहित 

Check Also

मुक्तिधाम में अज्ञात कारणों के चलते भड़की आग, 1 हजार क्विंटल सहित अन्य सामान जलकर हुआ खाक, मौके पर प्रशासन

🔊 Listen to this Shivpuri शिवपुरी शहर के मुक्ति धाम में शनिवार की रात अंत्येष्टि …