Breaking News

सोसायटी प्रबंधक के यहां लोकायुक्त का छापा, अब तक लाखों रुपए की कमाई का खुलासा

सोसायटी प्रबंधक के यहां लोकायुक्त का छापा, अब तक लाखों रुपए की कमाई का खुलासा

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर पुलिस के विशेष संगठन लोकायुक्त ने एक सोसायटी प्रबधंक के यहां छापामार कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में लाखों रुपए की काली कमाई का खुलासा हुआ है.
उज्जैन लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, सोसायटी प्रबंधक कैलाश जैन के ठिकानों पर बुधवार सुबह छापे की कार्रवाई शुरू की गई है. उस वक्त कैलाश जैन का पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था. छापेमारी की इस कार्रवाई से परिवार सहित पूरे इलाके में हडकंप मच गया.
सोसायटी प्रबंधक के यहां लोकायुक्त का छापा, अब तक लाखों रुपए की कमाई का खुलासा
बताया जा रहा है कि प्रारंभिक जांच में ही सुसनेर में सहकारी संस्था प्रबंधक कैलाश जैन के पास आय से कई गुना अधिक संपत्ति होने के सबूत मिले हैं.
कैलाश जैन के पास इतनी संपत्ति कहां से आई, इसकी जांच की जा रही है. आवास और अन्य ठिकानों से मिले दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है. उसकी कुल संपत्ति कितने की है, इसका खुलासा दस्तावेजों की जांच-पड़ताल के बाद ही हो सकेगा.
सूत्रों के अनुसार, लोकायुक्त को सहकारी संस्था प्रबंधक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को यह कार्रवाई की.

Check Also

मुक्तिधाम में अज्ञात कारणों के चलते भड़की आग, 1 हजार क्विंटल सहित अन्य सामान जलकर हुआ खाक, मौके पर प्रशासन

🔊 Listen to this Shivpuri शिवपुरी शहर के मुक्ति धाम में शनिवार की रात अंत्येष्टि …