Breaking News

ब्रिक्‍स समिट में बोले मोदी, दुनिया में आतंक का ‘मदरशिप’ भारत का पड़ोसी-प्रधानमंत्री नरेंद मोदी

ब्रिक्‍स समिट में बोले मोदी, दुनिया में आतंक का ‘मदरशिप’ भारत का पड़ोसी-प्रधानमंत्री नरेंद मोदी 

 बेनोलिम (गोवा)। यहां चल रहे ब्रिक्‍स सम्‍मेलन में रविवार को पीएम मोदी ने सदस्‍य देशों के सामने पाक प्रयोजित आतंकवाद का मुद्दा उठाते हुए इससे निपटने की बात कही। ब्रिक्‍स के सदस्‍य देशें के प्रमुखों के साथ एक बैठक के दौरान पीएम ने कहा कि ब्रिक्‍स देश शांति, सुधार, कारण और उद्देश्यपूर्ण कार्रवाई की आवाज हैं।
modi at brics 16 10 2016

पीएम आगे बोले की दुनियाभर में आतंक फैलाने वाले इस मदरशिप से जुड़े हुए हैं। यह देश सिर्फ आतंकियों को पनाह ही नहीं देता बल्कि उनकी मानसिकता को भी बढ़ावा देता है।उन्‍होंने कहा कि हमारी ईको प्रॉस्‍पेरिटी को जो सीधा और गंभीर खतरा है वो है आतंकवाद। दुखद रूप से इसका मुख्‍य वाहक हमारा पड़ोसी देश है। आज के समय में बढ़ते आतंक के दायरे से मध्‍य-पूर्व के देशों के अलावा पश्चिम एशिया, यूरोप और दक्षिण एशिया के देशों को भी खतरा पैदा हो गया है।
मोदी ने इस दौरान चीन को उस बयान पर भी घेरा जिसमें उसने मसूद अजहर के मामले पर कहा था कि भारत इसका राजनीतिक फायदा ना ले।
पीएम ने कहा कि आतंकवाद को राजनीतिक लाभ के लिए उपयोग करने की जिस मानसिकता का जोर-शोर से प्रचार हो रहा है, हम उस मानसिकता की निंदा करते हैं। ब्रिक्‍स देशों को जरूरत है कि वो साथ खड़े हों और आतंकवाद के खिलाफ प्रायोगिक सहयोग के लिए आगे आएं। हमें सीसीआईटी को जल्‍द एडोप्‍ट करना चाहिए।

Check Also

ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे आएंगी शिवपुरी, करेंगी मातृशक्ति सम्मेलन को संबोधित

🔊 Listen to this ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे आएंगी शिवपुरी, करेंगी मातृशक्ति सम्मेलन …