Breaking News

एबीवीपी की बहनो ने पुलिस कर्मियों को राखी बांध रक्षा का लिया वचन

कोरोना संकट के शुरूआती दौर से मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों की सूनी कलाईयों पर सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नागदा इकाई (एबीवीपी) की  युवतियां ने राखी बांध रक्षा का वचन लिया। पुलिस कर्मियों ने भी भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार परिवार से दूर रहकर मनाया।  रक्षा बंधन के पावन पर्व पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषदअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नागदा इकाई (एबीवीपी) की बहनों ने पुलिस थाने पर पहुंचकर पुलिस थाने तैनात सब-इंस्पेक्टर सहित कांस्टेबल की कलाइयों पर राखी बांधी और जीवन भर अपनी रक्षा का वादा लिया। युवतियों का कहना है कि पुलिस कर्मचारी अक्सर आम लोगों की सुरक्षा के लिए अपनी खुशियों को दरकिनार कर देते हैं। जिसे देखते हुए परिषद ने कर्तव्य निष्ठा से ड्यूटी निभा रहे पुलिसवालों के साथ रक्षाबंधन त्योहार मनाने का निर्णय लिया।

इस अवसर पर आर्ची अग्रवाल, हर्षिता राठौर, पलक मकवाना, नगर उपाध्यक्ष जुबैर कुरैशी, नगर सहमंत्री सूरज मकवाना, विद्यालय प्रमुख तरूण रघुवंशी,कमल सोनगरा सहित परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Check Also

प्रियदर्शनी सिंधिया ने अचानक किया बाज़ार में जनसंपर्क, चखा कोलारस का मशहूर पान, मिठाइय, कचौड़ी, नमकीन: दिल छूने वाली वीडियो

🔊 Listen to this Published by: Akshay purohit Apr 28, 2024 प्रियदर्शनी सिंधिया ने अचानक …